कानपुर

 

कानपुर के रेउना थाना क्षेत्र में एक साल पूर्व ज़मीन कब्जे को लेकर हुई वृद्ध की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आये हत्यारों ने एक बार फिर से पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है । पीड़ित परिवार का आरोप है कि हत्या के मामले में एक साल बाद जेल से छुटे दीपक, अशोक, बलवान, मनफूल परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है । बात न मानने पर दबंगो द्वारा पुनः पीड़ित परिवार की खेत, ट्यूबेल आदि पर कब्जा कर लिया गया है, साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है ।

 

इस धमकी के बाद पीड़ित परिवार दहशत में जीने को मजबूर है, जिसके बाद पीड़ित आलाधिकारियों के पास जा रहा है न्याय के लिए लेकिन न्याय ना मिलने से आज हताश होके पीड़ित ने न्याय की आस में कानपुर पुलिस कमिश्नर का दरवाजा खटखटाया है ।

 

पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों द्वारा उन्हें लगातार जान माल के नुकसान की घमकी दी जा रही है । जिसके बाद क्षेत्र में उनके प्रभाव की वजह से पुलिस द्वारा भी पीड़ित परिवार को मदद नही को जा रही है ।

 

मामले में कानपुर अपर पुलिस आयुक्त अपराध व कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *