आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना मैथानी जी ने छठ घाटों में हो रही पूजा का अवलोकन किया।
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी की पत्नी श्रीमती वंदना मैथानी जी ने बताया कि छठ का पर्व सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। इस पर्व में नमक फैक्ट्री छठ पूजा घाट, अरमापुर kv2 छठ पूजा घाट, श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा घाट अरमापुर,जाकर श्रद्धालुओं के बीच सम्मिलित हुई और मिलकर पूजा भी की तथा छठी मैया की जय के जयकारे के साथ पूजा सम्पन्न की
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती वंदना मैथानी,श्रीमती मुन्नी मैथानी, राजा पंडित, सौरभ, कृष्णा, मनीष, बृजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
07/11/2024