कानपुर
पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा थाना पनकी, कल्याणपुर व अरमापुर क्षेत्रांतर्गत त्यौहार छठ पूजा के दृश्टिगत घाटों का भ्रमण किया गया | पुलिस आयुक्त के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त (L/O) के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह द्वारा आज संपन्न हो रहे छठ पूजा कार्यक्रम के तहत अरमापुर नहर थाना क्षेत्र अरमापुर व पनकी एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पङने वाले घाटों का भ्रमण किया गया, छठ पूजा में लगी ड्युटियों को चेक किया गया यातायात को सुचारू रूप से चलने हेतु ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, छठ पूजा का कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया जा रहा है लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है, इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम मौजूद रहे |