आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में छठ पर्व के उपरांत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाकर लोगों को प्रेरित किया। साथ ही पूरी नगर निगम की स्वच्छता कर्मी, हमारे भाई बहनों की टीम को भी बुलवाकर, शेष पूरे सेंटर पार्क में, स्वयं भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर एवं उनका सहयोग लेकर स्वच्छता प्रारंभ कराया।विधायक जी ने,शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क के अंदर जो माताएं बहनो का पूजा के बाद पुष्प माला आदि फैले पड़े हुए थे उनको समेट कर एक जगह एकत्रित किया फिर उन्हें कूड़े की हाथ गाड़ी मंगवा कर,उसमें डलवा कर, हटवाया। साथ ही स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करके उन्हें पुरस्कार से भी सम्मान देकर अपना परिवार भाव और स्नेह,समर्पित किया।
विधायक जी ने बताया कि हमें इसी प्रकार सभी घाटों को साफ स्वच्छता अभियान छठ पूजा के घाटों पर चलाना चाहिए और छठी मैया के आशीर्वाद से उनके चरणों में अपनी सेवा को भी,मोदी जी और योगी जी से प्रेरणा लेकर, समर्पित करना चाहिए ।
उक्त स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पूर्व पार्षद प्रेम सिंह, ओपी सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनुराग वर्मा, शिवम कुमार आदि लोग मौजूद रहे
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
08/11/2024