आनंदेश्वर मंदिर में लगा बैनर, मंदिर प्रशासन ने किया किनारा

 

 

कानपुर : यूपी उपचुनाव के बीच भाजपा के राजनीतिक नारे बंटोगे तो कटोगे का प्रभाव राजनीतिक गलियारों से निकल कर मठ मंदिरों और संत सम्मेलनों में पहुंच गया है. मिनी काशी के नाम से मशहूर परमट आनंदेश्वर मंदिर में ऐसा ही बैनर लगा दिया गया है. हालांकि मंदिर के पुजारी ने कमेटी स्तर से ऐसा बैनर लगाने से इनकार किया है. पुजारी का कहना है कि यह बैनर किसी श्रद्धालु द्वारा ही लगाया गया है. बहरहाल श्रद्धालु भी इसे राजनीतिक पैंतरे के रूप में देख रहे हैं. फिलहाल मंदिर के बाहर लगे इस बैनर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें, यूपी में उपचुनाव के बीच दो प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार छिड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए संबोधन बंटोगे तो कटोगे को एक दल ने अपना शगल बना लिया है. अब यही नारा बैनरों पोस्टरों के जरिए यूपी के अलग अलग शहरों में दिखाई दे रहा है. 20 नवंबर को कानपुर की सबसे चर्चित और हॉटस्पॉट सीट कही जाने वाली सीसामऊ विधानसभा के लिए मतदान होना है. इसी सीट पर जीत के लिए हथकंडे आजमाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में ऐसे कई बैनर लगाए गए हैं. हालांकि पुजारी ने इसमें मंदिर की भूमिका से इनकार किया है. पुजारी का कहना है कि यह किसी श्रद्धालु की ओर से लगवाए गए हैं.

बहरहाल मंदिर में लगे इन बैनरों के बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर परिसर में कई अलग-अलग जगह पर भगवा रंग के कट आउट लगाए गए हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती है. वहीं मंदिर परिसर में लगे इन बैनर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *