कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर फजलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक युवक को क्षेत्र में नशेबाजी एवं अराजकता करने के चलते थाने में पकड़कर बैठाने पर एवं धारा 151 में कार्यवाही करने के चलते समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने थाने में जमीन पर बैठकर पुलिस से युवक को छोड़ने के लिए संघर्ष करते हुए।विधायक अमिताभ बाजपेई ने पुलिस से लाठी बरसाने तक की बात कह डाली।विधायक ने पुलिस के ऊपर गुंडई करने का आरोप लगाया हैं।थाना प्रभारी से बात करने बताया गया कि अराजकतत्व को छुड़वाने आए विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि युवक बिना कार्यवाही के छोड़ा जाए।इस आशय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं।