कानपुर
सीएम की जनसभा के लिये निरीक्षण करते हुए निमंत्रण, पुलिस अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी
पीले चावल बांट सीएम योगी की जनसभा के लिये निमंत्रण, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष ने बांटे चावल, पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारी देखी।सांसद रमेश अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का बनाया गया संयोजक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 9 नवंबर को होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने दर्शनपुरवा के सेंट्रल पार्क में होने वाली जनसभा को लेकर स्थानीय निवासियों पीले चावल दे निमंत्रण दिया।इसके साथ ही सेंट्रल पार्क में तैयारियों का पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के साथ जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिये सांसद रमेश अवस्थी को संयोजक बनाया गया है। दर्शन पुरवा सेंट्रल पार्क में आयोजित जनसभा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे सांसद रमेश अवस्थी ने सभा स्थल पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के संग निरीक्षण किया।सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक कर सभा के संदर्भ में एक-एक बिंदु पर विचार विमर्श करते हुए सांसद रमेश अवस्थी को इस सभा के लिए संयोजक नियुक्त किया । बैठक में तय किया गया कि हेलीपैड आईटीआई मैदान से लेकर सभा स्थल तक भाजपा के झंडों से पूरा मार्ग सजाया जाए। शुक्रवार को सभी वरिष्ठ नेता संपर्क करते हुए एक तरफ भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।तो वहीं दूसरी ओर 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए भी आम जनमानस को आमंत्रित करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की व्यवस्था संबंधित जिम्मेदारियां भी तय कर दी गई। पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज, सत्येंद्र मिश्रा, प्रमोद अग्रहरी, जनसभा स्थल की संपूर्ण व्यवस्था को देखेंगे।वहीं मंच व्यवस्था, सेफ हाउस, कॉन्फ्रेंस सभा की व्यवस्था संतोष शुक्ला, अवधेश सोनकर, जितेन शर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी को दी गई। पार्किंग की व्यवस्था जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह संभालेंगे। महिला दीर्घा की जिम्मेदारी शोभा शुक्ला, लवली सक्सेना को दी गई वहीं मीडिया की संपूर्ण जिम्मेदारी अनूप अवस्थी एवं अनुराग शर्मा को सौंपी गई।