*कानपुर नगर, दिनांक 08 नवम्बर, 2024 (सू0वि0)*

 

मा0 राज्यपाल उ0प्र0 आनन्दी बेन पटेल ने आज लाजपत भवन, मातीझील में आयोजित क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी का उद्घाटन कर विभिन्न राज्यों से आये कारीगरों का उत्साह वर्धन किया। इस प्रदर्शनी में देश के लगभग 22 राज्यों के 100 से अधिक कारीगर 70 से अधिक हस्तकलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें राजस्थान की लाख की चूड़ियां व मिनिएचर पेंटिंग, ओडिशा के पट्ट, यू0पी0 के कांच का सामान, कश्मीर के गर्म कपड़े, फैशन परिधान, कालीन आदि के स्टॉल लगाये गये हैं।

इस अवसर पर मा0 राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी कानपुर में 08 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2024 तक आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच में कानपुर नगर के औद्योगिक जगत, शिक्षा जगत के वरिष्ठ लोग व समाज सेवी संस्थानों एवं देश भर के निपुण कारीगरों की उपस्थिति में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी लगायी गयी है, इसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी लगवाने से लोगों को रोजगार के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि देश से लुप्त हो रही कलाओं को पुनः जनमानस तक पहुंचाया जाये, इसके लिये सभी को इन कलाओं से जुड़े हुये कारीगरों को प्रोत्साहित करना चाहिये। इसी क्रम में आज आई0आई0टी0 कानपुर एवं क्राफ्टरूट्स संस्था के बीच एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया है। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी भी इन कलाओं से प्रेरित होकर इनकी ओर आकर्षित हो रही है।

इस अवसर पर प्रो0 मणीन्द्र अगवाल जी आई0आई0टी कानपुर, प्रो0 विनय पाठक कुलपति सी0एस0जी0एम0यू0, प्रो0 शमशेर कुलपति एच0बी0टी0यू0 कानपुर, प्रो0 ए0के0 सिंह कुलपति सी0एस0ए0 कानपुर, प्रो0 संगीता शुक्ला कुलपति चौ0चरण सिंह वि0वि0 मेरठ, प्रो0 मुकेश पाण्डेय कुलपति बुन्देलख्साण्ड वि0वि0 झांसी, प्रो0 आशु रानी कुलपति डा0 भीमराव अम्बेडकर वि0वि0 आगरा, प्रो0 के0के0 सिंह एस0वी0पी0यू0ए0टी0 मेरठ, जिलाधिकारी कानपुर नगर राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, सुदीप गोयनका गोल्डी मसाले, अनारबहेन पटेल ट्रस्टी क्राफ्टरूट्स संस्था, डा0 शेफाली राज, संवाभावी संस्था से सम्बद्व आदि गणमान्य एवं विभिन्न कलाओं से जुड़े कारीगर आदि उपस्थित रहे।

———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *