दिनांक 8 नवंबर 2024

 

*प्रदेश सरकार 213 सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही पुलिस कार्यकर्ताओं को थाना बुलाकर झूठे मुकदमे में फंसा रही*

 

*सपा का पीड़ीए मिशन 48 मतदान केद्रों पर निगाह रखेगी*

 

*पीड़ीए मिशन का बढ़ता हुआ प्रभाव देखकर भाजपा बाहरी असंस्कारित तत्वों का सहारा ले रही लेकिन सीसामऊ से नसीम सोलंकी ही जीतेगी*

*श्यामलाल पाल प्रदेश अध्यक्ष सपा*

 

कानपुर शुक्रवार 213 सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की चुनाव की भावी रणनीति की तैयारी को लेकर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 3:00 बजे पीड़ीए मिशन की युवा टीम को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पीडीए मिशन का बढ़ता हुआ प्रभाव देखकर भाजपा सीसामऊ में असंस्कारित तत्वों का सहारा लेकर पुलिस के बल पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है कार्यकर्ताओं पर 163 दफा का झूठा मुकदमा दर्ज करा रही है थाने में बुलाकर कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है दहशत का माहौल बनाकर कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न करने से सपा ने इसे गंभीरता से लिया है जिसके तहत 275 बूथों के 48 मतदान केद्रों का पूरा आकंलन कराकर प्रदेश के चुनाव आयोग को पूरी रिपोर्ट सौंप कर कार्रवाई की मांग करेंगे।।

 

सपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्यामलाल पाल ने आगे कहा कि केड़ीए अल्पसंख्यक क्षेत्र में नोटिस भेज कर बेसमेंट के नाम पर परेशान कर रही है बिजली चोरी के झूठे मुकदमों में फसाने की तैयारी आरंभ कर दी गई है जिसकी पूरी रिपोर्ट आकंलन चुनाव आयोग को देगी

 

सपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्याम लाल पाल ने आगे कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 48 मतदान केद्रों के 275 बूथो पर पीडीए मिशन मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगा और 48 मतदान केद्रों पर 200 मीटर की दूरी पर सपा बी एल ए पीडीए के साथ मतदाताओं की पर्ची पर निगाह रखकर मतदान केद्रों पर भेजेंगे

 

सपा प्रदेश अध्यक्ष मा श्री श्याम लाल पाल ने आगे कहा कि पीडीए बूथ मिशन का सपा कार्यकर्ता अपने बूथ पर मतदान आरंभ होने के पूर्व ई वी एम मशीन का नंबर अपनी सूची से मिलान करेगा।।

संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव मिन्टू ने किया

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,काग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी,प्रत्याशी नसीम सोलंकी,प्रभारी सुनील सिंह साजन,पूर्व प्रत्याशी लोकसभा आलोक मिश्रा,विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक मोहम्मद हसन रुमी, पूर्व विधायक शिव कुमार बेरिया, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, प्रेम प्रकाश वर्मा,पूर्व विधायक गजाला लारी,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,रीता जीतेंद्र बहादुर,अपर्णा बंसल जैन,नंदलाल जयसवाल, रजत मिश्रा,सुलेखा यादव,अर्पित त्रिवेदी, अरमान खान,नीतेंद्र यादव,नीलम रोमिला सिंह,अर्चना रावल,दीपिका मिश्रा,पूजा यादव,अनिता वर्मा,रेखा यादव,जुगल किशोर बाल्मिक,सत्यनारायण गहरवार, मुमताज मंसूरी,पार्षद अर्पित यादव, पार्षद फकर इकबाल,कुलदीप यादव,उदय द्विवेदी, शरद पांडेय,इम्तियाज मदनी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *