कानपुर

 

दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में योगी ने भरी हुंकार, बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे

 

सीएम योगी ने दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने बंटोगे तो कटोगे नारे को भी दोहराया।उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए पहले दौर के प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है। इस क्रम में सीएम योगी कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हैं। बता दें कि सीएम योगी हेलीकॉप्टर से अपरान्ह 3:50 बजे पांडुनगर आईटीआई पर पहुंचे।यहां से दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। सीएम योगी का मंच पर पार्टी संगठन की ओर से गदा देकर स्वागत किया गया है। मंच पर सीएम योगी के साथ मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद रमेश अवस्थी, सांसद देवेंद्र भोले, महापौर प्रमिला पांडे्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।अपने संबोधन में सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में अपील की है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में अब विकास हो रहा है। मगर कुछ लोग दुबारा आतंकवाद का गढ़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी सफल होंगे तो बांटकर होगी। इसलिए मैं कहता हूं कि बंटेंगे तो कटेंगे। अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे। यह बांटने वाले आपके दुश्मन हैं।जनसभा में भगवा रंग का जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया है। हर वर्क के लिए अलग-अलग गैलरी तैयार की गई है। दोपहर से ही बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही हैं। जनसभा में लोगों के साथ पार्षद भी बंटोगे तो कटोगे के बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे। हर कोई मोदी-योगी के नारे लगा रहा है।मुख्यमंत्री की सुरक्षा में करीब 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात हैं। इसमें 700 सिपाही, 350 सब इंस्पेक्टर, 45 इंस्पेक्टर, 15 एसीपी, सात एडीसीपी और दो डीसीपी शामिल हैं। पूरी जनसभा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से हो रही हैं। सीएम की सुरक्षा में 500 पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से आए हैं। एक हजार पुलिसकर्मी कानपुर कमिश्नरेट के तैनात रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *