कानपुर
कमिश्नरेट कानपुर नगर में दिनांक 10.11.2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक व्यक्ति कथित नाम कुलदीप भदौरिया बताया जा रहा है। उसके द्वारा अपने सोशल मीडिया हैण्डल से अश्लीलता फैलाई जा रही थी एवं एक महिला के साथ वीडियो वायरल किया गया था। इस प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना गुजैनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर व्यक्ति कुलदीप भदौरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। कानपुर पुलिस महिलाओं सम्बन्धी अपराध एवं महिलाओं की अस्मिता के लिए प्रतिबद्ध है। इस पूरे प्रकरण में कठोरतम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।