कानपुर
बजरंग दल कानपुर पूर्व के राजदान शिविर का हुआ आयोजन, 100 यूनिट रक्तदान का करेंगे योगदान
बजरंग दल कानपुर पूर्व के सहयोग से आज काशीराम अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । प्रांत संयोजक बजरंग दल अमरनाथ ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्तदान का योगदान किया जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राममंदिर बनवाने के योगदान में कारसेवकों के शहीद होने के बाद से ही लगातार हर वर्ष इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है । इस रक्तदान शिविर में बलिदानियों की याद में हर वर्ष 100 यूनिट रक्त का दान किया जाता है । वैसे तो इस रक्तदान शिविर का आयोजन 28 नवंबर से 2 अक्टूबर के बीच किया जाता है परंतु इस बार दीपावाली के त्यौहार के चलते 10 नवंबर से 17 नवंबर के बीच इसका आयोजन किया जा रहा है ।