कानपुर
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना बिठूर क्षेत्र में आगामी गंगा मेला, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले आयोजन के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना क्षेत्र बिठूर में आगामी गंगा मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले आयोजनों के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर, यातायात पुलिस व कैस्को , नगर पंचायत के सक्षम अधिकारियों के साथ भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया व सर्व सम्बन्धित को सकुशल कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने व उपरोक्त के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल व आस-पास सी.सी. टी. वी. कैमरे, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था,सुदृढ यातायात व्यवस्था आदि बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही।