कानपुर
बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख सभी घरों तक पहुंच कर एक एक मतदाता से संपर्क संवाद स्थापित कर ले और यह कार्य 18 नवंबर तक 2 बार करें आपकी विजय सुनिश्चित है ।
उक्त बात आज एक दिवसीय प्रवास पर कानपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने चुन्नीगंज रायपुरवा कौशलपुरी मंडलों की बैठक को संबोधित करते हुए कही ।
इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा और आगे किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से चर्चा की ।
चुन्नीगंज मंडल की बैठक में दोपहर 12 बजे पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी मंडल प्रवासी मंडल पदाधिकारी शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रवासी एवं भाजपा से पार्षद का चुनाव लड़े जीते हारे प्रत्याशियों से बूथ वार एक एक बिंदु पर चर्चा की ।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने अब तक किए गए कार्यों को जहां प्रदेश अध्यक्ष के सामने बिंदुवार रखा वहीं प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने आगे चुनाव की दृष्टि से क्या क्या करना है उसको बिंदुवार बताया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओं की ताकत का अहसास कराने का चुनाव है उसको अपनी शक्ति बजरंगबली की तरह दिखानी होगी अपने बूथ से पन्ना प्रमुखों के साथ 100% मतदान की योजना बनाकर 20 नवंबर को एक एक घर में कुंडी खटखटाकर मतदान कराना होगा ।
तीनों मंडलों की बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार महेश त्रिवेदी क्षेत्री मंत्री सुनील तिवारी पवन प्रताप सिंह पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी रघुनंदन भदौरिया राजू शर्मा अवधेश सोनकर संतोष शुक्ला दीपक सिंह आनंद मिश्रा नवाब सिंह मंडल अध्यक्ष करन यादव अभिमन्यु सक्सेना गौरव पांडे पार्षद सौरभ देव अंकित मौर्य आकर्ष बाजपेई अंकित मिश्रा आलोक पांडे गोविंद शुक्ला सहित चुनाव मंडल टोली के सभी सदस्य मौजूद रहे।