एसएनके पान मसाला से भरी पिकअप में सात लाख की हुई लूट
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के सजेती में एसएनके पान मसाला से लदी पिकअप बीच सड़क पर रोक कर कार सवार 7 लाख का माल लूट ले गए।चालक और क्लीनर को अपनी कार में डालकर करीब 3 घंटे तक लगातार पीटते रहे। इसके बाद 15 किलोमीटर दूर कंठीपुर गांव के किनारे दोनों को फेंककर मोके से भाग निकले। पिकअप मलिक लोकेशन ट्रेस कर पहुंच तो पारस स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पिकअप खड़ी हुई मिली।वारदात की सूचना पाकर जूही निवासी कंपनी के डायरेक्टर पवन गुप्ता सजेती थाने पहुंचे और तहरीर दी। उन्होंने बताया पिकअप चालक दीपक गुप्ता, क्लीनर अंकित शर्मा माल लादकर हमीरपुर एजेंसी की ओर जा रहे थे।मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल ही शुरू कर दी है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने ये भी बताया सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है, जल्द घटना का खुलासा भी मुख्य रूप से किया जाएगा।