कानपुर
रीजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए दर्जनों छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया ज्ञापन
जांच करवा कर उचित कार्यवाही की करी मांग
आज कानपुर के रीजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी कानपुर कार्यालय पर एक ज्ञापन दे कर इंस्टीट्यूट के खिलाफ जांच करवा कर उचित कार्यवाही की मांग करी है । उन्होंने इंस्टीट्यूट पर आरोप लगाया है कि संस्थान का रजिस्ट्रेशन दिल्ली आईएमए से है जबकि उनके सभी छात्र छात्राएं यहां उत्तर प्रदेश के है कोर्स पूरा कर लेने के बाद भी उनमें से कोई भी उत्तर प्रदेश में काम नहीं कर सकता है । उनके पास डिग्री और डिप्लोमा तो होगा लेकिन उत्तर प्रदेश में उसकी वैधता और मान्यता नहीं होगी।आपको बता दें कि विगत कई माह से रीजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्र छात्राएं संस्थान पर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे है । जिसमें वह लगातार अपने साथ हुए धोखाधड़ी की बात करते हुए पूरे मामले की विस्तृत जांच की मांग करते आ रहे है, लेकिन अभी तक उन्हें कहीं से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर आज वह सभी कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में ज्ञापन देते हुए अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करी ।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि आईएमए दिल्ली से रजिस्टर्ड संस्थान उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं के साथ धोखा दादी कर रहा है मनमानी फीस ले कर उनके भविष्य को खराब किया जा रहा है । विगत कई माह से वह संस्थान के खिलाफ आंदोलनरत है लेकिन अब उन्हें पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन ना करने की धमकी मिल रही है ।