कानपुर
आज पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा यातायात_माह_नवम्बर व मिशन_शक्ति_फेज_5 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र बिठूर के मन्धना स्थित महाराणा प्रताप कालेज आफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइन्सेस में गोष्ठी/कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं एवं संस्थान के स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी एवं उनके पालन हेतु जागरुक किया गया साथ ही साइबर अपराधों से बचने व नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन के विषय में जारी हेल्पलाइन नंबरों आदि की जानकारी दी गई तथा UPCOP ऐप से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि),महिला सशक्तिकरण व राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। आयोजन के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर व संस्थान प्रबन्धन के लोग मौजूद रहे।