छात्रों युवाओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जयेगा -एडवोकेट सुधांशु मिश्रा
पेपर लीक सरकार अब परीक्षाओं के ना कराने के बहाने ढूंढ रही ~ समाजवादी छात्र सभा
कानपुर, UPPSC के PCS और RO ARO Exam का नोटिफिकेशन जारी होते ही समाजवादी छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। वजह परीक्षा का आयोजन एक दिन के बदले दो दिन में करना. और इसके कारण होने वाले नॉर्मेलाइजेशन का विरोध समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान के निर्देशानुसार कानपुर जिला अधिकारी के माध्यम से अध्यक्ष यूपी लोक सेवा आयोग को एक ज्ञापन दिया।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा प्रभारी 215 किदवई नगर विधानसभा समाजवादी पार्टी ने कहा है कि जो दो दिनों में आयोग ने परीक्षा कराने का फैसला किया है वह नियम के विरुद्ध है, नोटिफिकेशन में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि दो दिनों में परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे में एक ही दिन में पूर्व की तरह ही परीक्षा आयोजित कराई जाए। सुनील यादव ने यह भी कहा है कि परीक्षा अगर दो दिवसीय होती है तो उनके सामने कई विसंगतियां आ सकती हैं,
उदय द्विवेदी राष्ट्रीय सचिव ने बताया यूपी सरकार प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी कर रही। कुंभ में एक दिन में 3 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। सरकार अगर 3 करोड़ श्रद्धालुओं की व्यवस्था कर सकती हैं तो फिर पूरे राज्य में एक साथ 10 लाख युवाओं परीक्षा नहीं करवा सकते? यह आयोग और सरकार की मनमानी है, जो पीसीएस जैसी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन जैसी व्यवस्था को लाकर पिछले दरवाजे से अपने लोगों को अधिकारी बनाना चाहते है।शुभम यादव राष्ट्रीय सचिव ने आयोग से प्रश्न किया कि नॉर्मलाइजेशन में दो शिफ्ट में पेपर होगा तो कैसे तय करेंगे कि कौन सा पेपर कठिन और कौन सा सरल होगा। क्या पता जिसे हार्ड बताया जा रहा, वह हमें आसान लगे। । और सरकार चाहती है कि यह प्रकरण न्यायालय में चला जाए ताकि नौकरी ना देनी पड़े, इसी कारण सरकार ने एक साल पूरा बर्बाद कर दिया। पेपर लीक सरकार अब नौकरी ना देने के अजब गजब बहाने ढूंढ रही है।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधांश मिश्रा, सचिव उदय द्विवेदी, शुभम् यादव, सोनू वर्मा, प्रशांत बाजपेई,प्रदीप पांडे, मेराज अहमद, पुष्कल यादव एड आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।