टीआई पूर्वी जोन द्वितीय राज कुमार मिश्र द्वारा सेक्टर प्रभारी नरौना चौराहा के साथ यातायात माह के दृष्टिगत प्राप्त निर्देश के अनुक्रम में वाहन चालकों, परिचालकों, आमजन मानस को यातायात नियमों, सुगम यातायात प्रबन्धन, आपातकालीन देखभाल, गुडसेमेरिटन आदि के बारे में जानकारी दी गई। शहर की सुदृढ़ एवम सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था में उपरोक्त का क्या योगदान हो सकता है..? सड़क पर चलते समय या वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आदि के बारे में अवगत कराते हुए रोड साइन, यातायात चिन्ह, फर्स्ट एड, गोल्डेन आवर, पीली, सफेद, एकल , खंडित एकल निन्तर रेखा, दो समानांतर रेखा के बारे में भी जानकारी दी गई। यातायात नियमों के पालन व जागरूकता संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। दिए गए पंपलेट को पढ़ उसे आत्मसात करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
2024-11-12