कानपुर नगर
घाटमपुर क्रय केन्द्र में हो रही अनियमितताओं के सम्बंध में भाकियू ने आज मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
कानपुर तहसील दिवस में, मौखिक और लिखित दर्जनों शिकायतों, के बावजूद एसडीएम घाटमपुर द्वारा कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्रीय किसान हताश है। तहसील प्रशासन एवं विपरण विभाग मिलकर व्यवपारियों का अनाज जैसे ज्वार व बाजरा की खरीद कर रहा है । ये आरोप लगाते हुए भाकियू से जुड़े किसानों ने आज कानपुर नगर के मंडलायुक्त को ज्ञापन देते हुए मांग करी है कि जल्द से जल्द इस विषय पर ध्यान दे कर उचित कार्यवाही की जाए ।
भाकियू राष्ट्रीय सचिव इंद्रजीत सिंह फौजी ने बताया कि घाटमपुर तहसील में दलालों का एक सिण्डीकेट खरीद फारूख करवा रहा है जिसमें MSI सुधीर कुमार, लेखपाल अनुकूल सिंह, केन्द्र प्रताप, शेखर पाण्डेय आदि शामिल है । इस सिण्डीकेट को SDM घाटमपुर का सानिध्य प्राप्त है ।
उन्होंने मांग करी है कि अपरजिला अधिकारी से जांच के आदेश जारी किए जाए और MSI सुधीर कुमार को तुरन्त क्रय केन्द्र ‘घाटमपुर से हटाया जाये।