कानपुर ब्रेकिंग
स्विफ्ट कार से आए 4 से 5 अज्ञात लोगों द्वारा *गरीब दुकानदार से की गई मारपीट जिनकी गाड़ी का नंबर.UP 78HW1507 हैं दुकान में रखे ₹2000 रुपए भी ले गए।
जिसकी सूचना गरीब दुकानदार रवि ने 112 पर भी सूचना की 112 पुलिस घटनास्थल की जांच की घटना का समय 12.29. 14/11/24 *झकरकटी बस स्टैंड सीसीटीवी फुटेज पर सारी घटना कैद है अगल-बगल के दुकानदार बता रहे जबरदस्ती गाड़ी में बैठ कर ले जा रहे थे।
पूरा मामला थाना बाबू पुरवा थाना क्षेत्र का है।