*बाल दिवस पर टी-शर्ट और खाघ सामग्री का वितरण*
*संस्था ने सदर बाजार के दो कम्पोजिट विघालय को गोद लिया है*
आज 14/11/24 दिन गुरुवार को मुहिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान मे बाल दिवस पर टीशर्ट एवं खाद्य सामग्री का वितरण कम्पोजिट कन्या विद्यालय कराची खाना कानपुर मे हुआ। संस्था लगातार सामाजिक कार्य करती है,उसी क्रम मे प्रति वर्ष की भांति बाल दिवस समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे लगभग 200 बच्चो को टीशर्ट एवं खाद्य सामग्री का वितरण हुआ ।
प्रदेश अध्यक्ष विभोर द्विवेदी ने बताया कि संस्था लगातार बच्चो के हितार्थ कार्यक्रम करती रहती है,जिससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलता रहे । प्रदेश महामंत्री भरत मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक क्षेत्र मे बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाती रहती है ,उसी क्रम मे बच्चो के सहायतार्थ शिक्षण सामग्री ,टीशर्ट, स्वेटर एवं खाद्य सामग्री का वितरण समय समय पर किया जाता रहता है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विघालय के प्रधानाचार्य श्री राम कुमार त्रिपाठी जी,श्री मती पूनम कटियार,श्री मती रीता गुप्ता,श्री मती सनोली शुक्ला ,प्रदेश अध्यक्ष विभोर द्विवेदी ,प्रदेश महामंत्री भरत मिश्रा,अंकित गुप्ता ,विक्रम अवस्थी,प्रदीप कौल,सिब्रत श्रीवास्तव आदि रहे।
भवदीय
मुहिम वेल्फेयर फाउंडेशन