(संशोधित)
गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरू ग्रंथ साहब की पालकी के साथ एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत नगर यूथ कल्चरल सोसाइटी द्वारा संत नगर चौराहे पर फूलों की वर्षा से गुरू ग्रंथ साहब की पालकी और पंज प्यारे साहिब का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में कोपेस्टेट चेयरमैन विजय कपूर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और गुरू ग्रंथ साहब एवं पंज प्यारे साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। विजय कपूर के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें सीसामऊ से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेश अवस्थी, प्रेसीडेन्ट स. हरप्रीत सिंह (सोनू), वाइस-प्रेसीडेन्ट स. रंजीत सिंह (बिल्लू), जनरल सेक्रेट्री स. सरबप्रीत सिंह (रौनक), खुशवीर सिंह, गुरविन्दर सिंह छाबड़ा (विक्की), गुमटी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री संजय टण्डन, प्रवीन विज, राजेन्द्र गुप्ता, अंश चन्देल आदि शामिल थे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं और उनके जीवन के संदेश को याद करते हुए सामाजिक और धार्मिक एकता की भावना को सशक्त किया। इस आयोजन के माध्यम से सोसाइटी ने समाज में भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।