कानपुर

 

कानपुर के कमिश्नरेट पुलिस का चला अवैध हुक्काबार पर हंटर

 

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस टीम ने बीती देर रात्रि गस्त के दौरान कोहना थाना अंतर्गत खुले ड्रामा हुक्काबार पर पुलिस ने औचक निरीक्षण कर कई युवक पकड़े।

कानपुर सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में एसीपी कर्नलगंज एवं थाना प्रभारी द्वारा गश्त के चलते काफी तेज आवाज आने के चलते एसीपी कर्नलगंज के कानों में तेज आवाज आने से हुक्काबार में कार्यवाही हुई।

 

कानपुर के कोहना थाना अंतर्गत पुलिस टीम की गस्त चल रही थी जिसमे सभी आला अधिकारी एसीपी कर्नलगंज थाना प्रभारी कोहना थाना प्रभारी कर्नलगंज और काफी पुलिस कर्मियों के साथ छेत्र का भ्रमण कर रहे थे की तभी थाना कोहना अंतर्गत ड्रामा रेस्टोरेंट नाम के हुक्काबार से काफी तेज आवाजे व सोर गुल्ला हो रहा था तभी सभी पुलिस टीम ड्रामा रेस्टोरेंट नाम के गुमराह कर के अंदर जा कर देखती है तो वहा पाती है कई अपराधी किस्म के व्यक्ति हुक्का पी रहे होते है और कई लोग उसी रेस्टोरेंट मे छत की रास्ते से भाग जाते है जिसमे होटल मालिक भी शामिल था । पुलिस द्वारा पूछताछ मे पता चलता है ड्रामा रेस्टोरेंट के मालिक का नाम अंकित ओमर उर्फ़ अंकित लाला है।संबंधित थाना पुलिस से जानकारी करने पर बताया गया कि उक्त युवक जो कि हुक्काबार में हुक्का पी रहे थे उनको सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा गया।उक्त ड्रामा रेस्टोरेंट नाम के हुक्काबार के मालिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।मौके से प्रतिबंधित हुक्का, फ्लेवर,चिलम को बरामद कर कार्यवाही करने को बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *