दिनांक 14 नम्बर को
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में आज ‛अंधमुँघ विद्यालय, नेहरू नगर’ में विशाल *मातृशक्ति शक्ति सम्मेलन*” का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण ,बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री *प्रतिभा शुक्ला* के संयोजन में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) *असीम अरुण* ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म में मातृ शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं है ऐसे कार्यक्रम में आकर एक साथ इतनी माताओं बहनों का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है ।
असीम अरुण ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में माताओं बहनों का इस सम्मेलन में आना यह बताता है कि शक्ति का अपमान करने वालों का क्या हश्र होने जा रहा है इस विधानसभा में भाजपा का कमल खिलने जा रहा है ।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में सीसामऊ विधानसभा की मातृ शक्ति ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विधायक नीलिमा कटियार ,सरोज कुरील ,प्रदेश उपाध्यक्ष रीता शास्त्री पूनम कपूर,रंजीता पाठक,क्षेत्रीय महामंत्री पुष्पा तिवारी ,भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सरोज सिंह ,ममता अवस्थी ,निशि दीक्षित ,कंचन सिंह ,कृष्णा गौतम ,उमा द्विवेदी ,नीतू पांडेय आदि मौजूद रहीं ।