कल तरण गुरु नानक आया: जगत गुरु बाबा नानक का 555वां प्रकाश पूरब भक्ति और श्रृद्धा के साथ संपन्न

 

कानपुर, शुक्रवार। जगत गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन 555वां प्रकाश पूरब आज कानपुर के के मोतीझील ग्राउंड में आज पूर्ण गुरु मर्यादा, भक्ति भाव एवं श्रद्धा के साथ मनाया गए। भारी संख्या में गुरु नानक नाम लेवा सभी धर्मों और वर्गों की संगत जुगो जुग अटल साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के समक्ष माथा टेककर कर अपने इष्ट गुरु को अपनी श्रृद्धा समर्पित कर रहे थे।

प्रातःकाल श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसाइटी चौक ने सुखमणि साहिब के पाठ के साथ आज के मुख्य दीवान की आरंभता की जिसका समापन अमृत वेले की अरदास के साथ हुआ, तत्पश्चात गुरु नानक संगीत जत्था गोविन्द नगर ने नितनेम किया, बहन इंदर कौर, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल, भाई सुरिंदर सिंह मोहन सिंह, प्रेमी जत्था, भाई भूपिंदर सिंह गुरदासपुरी, भाई रविंदर सिंह करनाल वाले और भाई कुलदीप सिंह राजा के जत्थों ने आसा दी वार का कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया।

जालंधर से आए पंथ के महान कीर्तनिये भाई हरजोत सिंह जख्मी ने “नानक आया, नानक आया कल तरण गुरु नानक आया” का अपनी मोहक वाणी में कीर्तन किया। गुरुवाणी विचार करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रन्थि ज्ञानि मलकीयत सिंह ने गुरु नानक साहिब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए गुरु साहिब द्वारा जात पात एवं ऊंच नीच के आडंबरों के खंडन की विस्तार से चर्चा की। श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई जुझार सिंह जी ने ” सतगुरु नानक प्रगटियां मिटी धुंध जग चानन होआ,” का समधुर गायन कर संगत को निहाल किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार को सम्मानित किया गया। भारी संख्या में संगत ने एक पंक्ति में बैठ कर ऊंच नीच और जात पात की भावना के बिना लंगर छका।

इस अवसर पर सरदार सुखविंदर सिंह भल्ला लाडी, सरदार जोगिंदर सिंह वासु, हरमिंदर सिंह लोंगोवाल, मीतू सागरी, दया सिंह गांधी,राजू खंडूजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, भूपिंदर सिंह राजा, देवेंद्र पाल सिंह, मोकम सिंह, हरजीत सिंह डब्बू, आदि ने संगत सेवा के कार्यों का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *