कानपुर नगर
मंडलायुक्त कार्यालय के बाद बेकरी के बाहर बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हुए, एक की मौत दो उर्सला में भर्ती
कानपुर मंडलायुक्त कार्यालय के पास स्थित बेकरी के बाहर आज तेज रफ्तार बाइक से गिर कर तीन युवक घायल हो गए, जिसमें फ़ेथफूलगंज निवासी एक युवक के सर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । बाकी दोनों घायल युवकों को पुलिस ने उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है ।
आपको बता दें कि इस समय कानपुर यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा पखवारा मना रही है जिसमें वह सड़क पर उतर कर रात दिन आम लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है लेकिन फिर भी लोग यातायात नियमों का पालन करने में कोताही बरत रहे है जैसे कि हेलमेट न लगाना और दोपहिया पर तीन सवारी चलना । आज ऐसे ही एक मामले में कानपुर मंडलायुक्त कार्यालय के पास स्थित बेकरी के पास तेज रफ्तार में एक बाइक UP78EA5425 में सवार तीन युवक तेजी से सिविल लाइंस की तरफ आ रहे थे तभी किसी कारण से उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह तीनों सड़क पर गिर पड़े । जिसमें फ़ेथफूलगंज निवासी ईशान की मौके पर ही मौत हो गई, और उसके साथ आ रहे फ़ेथफूलगंज निवासी आबाद और आसिफ बुरी तरह घायल हो गए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों की बाइक की गति तेज थी और बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे । फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाकी दोनों का इलाज किया जा रहा है ।