श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास द्वारा आज सामाजिक , धार्मिक , व्यापारिक, शैक्षिक संघों आदि संगठनों की संयुक्त बैठक आगामी न्यास के कार्यक्रमों हेतु प्रयाग नारायण शिवालय प्रांगण कानपुर में सैकड़ों समाजसेवी सगंठनों के प्रमुख एवं शिक्षक संघों के प्रमुख की उपस्थिति में सम्पन्न हुयी।
बैठक में श्री उमेश पालीवाल जी ने गीता की प्रासंगिकता एवं महत्ता पर प्रकाश डालते हुये समाज के श्रेष्ठ लोगों को गीता स्वाध्याय कर उसको जीवन में उतारने के लिये कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये श्री अभिनव नारायण तिवारी जी ने अपने ओजस्वी अभिभाषण एवं दिशा निर्देशन द्वारा गीता जयन्ती पर विशाल मानव श्रंखला तथा आगामी कार्यक्रमों के तहत दिनांक 11 दिसम्बर 2024 गीता जंयती के पावन अवसर पर बृहत मानव श्रंखला निर्माण करने का संकल्प लिया।
बैठक मध्य डा0 अरूण दीक्षित जी ने नित्य गीता पाठ एवं मध्य लगातार विद्यालयों में निःशुल्क वितरित की जा रही गीता की प्रतियों एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा समाज में बौद्विक योद्वा तैयार करने की प्रेरणा दी।
संगोष्ठी के बीच श्रीमान अमरनाथ जी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में नित्य प्रति साप्ताहिक गीता पाठ एवं स्वयं तथा परिवार में नित्य गीता पाठ की व्यवस्था स्वयं संकल्पित होकर करें।
बैठक के बीच श्री मुकुल नारायण तिवारी जी ने धन्यवाद अर्पित करते हुये पूरे शहर को गीतामय करने एवं जन-जन तक गीता पहुचाने का प्रक्रम किया।
बैठक का संचालन श्री कमल त्रिवेदी जी ने कर श्रीगीता वैदिक न्यास द्वारा समाज में बौद्विक योद्वा तैयार करने एवं कानपुर को गीतानुरागी राजधानी बनाने का आ󠄋ह्नान किया।कार्यक्रम संयोजक अभिनव नारायण तिवारी थे।
बैठक में श्रीमती रोचना बिश्नोई, श्री बलराम नरूला, अमरनाथ जी, परमानन्द शुक्ल, डा0 प्रदीप दीक्षित, उमंग अग्रवाल, प्रेमचन्द्र अग्निहोत्राी, कमल त्रिवेदी, डा0 श्यामबाबू गुप्ता, अशोक तिवारी, तुशमूल, अखिलेश मिश्रा, के.के. शुक्ला, वरूण त्रिपाठी, डा0 अरूण दीक्षित, डा0 राहुल द्विवेदी, अनिल गुप्ता, सचिन दीक्षित, राकेश तिवारी आदि विचारकांे ने भी अपने विचार रखें।