इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवम् सीपी इलेवन के मध्य TSH स्टेडियम की दूधिया रोशनी में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया।
पहले बैटिंग करते हुए सीपी इलेवन ने बीस ओवर में आठ विकेट खोकर १३४ रन बनाए। कमिश्नर पुलिस IPS अखिल कुमार ने पचास रन की एवं नगर आयुक्त IAS सुधीर कुमार ने ४१ रन बनाए। डाक्टर अमित सिंह गौर ने ३ और डॉक्टर अभिनव सेंगर ने २ विकेट लिए।
IMA इलेवन ने लक्ष्य दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
डॉक्टर चेतन सिंह ने नाबाद ६४ रन की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीपी IPS अखिल कुमार बेस्ट बैट्समैन, डॉक्टर अमित सिंह बेस्ट बॉलर चुने गए। बेस्ट फील्डर नीरज को चुना गया।
मैच के दौरान IMA कानपुर की अध्यक्षा डॉक्टर नंदिनी रस्तोगी, एडीजी IPS आलोक सिंह , मनीष सोनकर, शशिकांत खांडेकर आदि मौजूद रहे।