कानपुर
सीसामऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने थाना बजरिया से अपना रोड शो शुरू किया। इस रोड शो में भाजपा के सभी विधायक, सांसद व स्थानीय नेताओं के साथ-साथ कई मंत्री भी मौजूद थे।प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो के दौरान आम जनता को भरोसा दिलाया है कि भाजपा प्रत्याशी की जीत होने पर उनकी विधानसभा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा और नागरिकों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।