कानपुर

 

रोड शो में दिखा उत्साह, छतों से बरसे फूल; जाते- जाते CM योगी बोले- ‘बंटोगे तो कटोगे’, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’

 

 

सीसामऊ विधानसभा में छिड़े सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रामबाग तिराहा से संगीत टॉकीज तिराहा तक रोड शो किया. भाजपा समर्थकों के उत्साह के बीच रोड शो के आखिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने चिर परिचित अंदाज में माइक संभालते हुए एक बार फिर कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने यहां मौजूद जनता को संबोधित करते कहा कि राम मंदिर और कमल के फूल को जरूर ध्यान रखना. रोड शो का अंत सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ किया.

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यहां पर आकर्षण देखने को मिला. रास्ते पर छतों और छज्जों से होती पुष्पवर्षा के बीच लोगों सीएम योगी की एक झलक पाने पर उत्साहित नजर आए. सीएम योगी के इस रोड शो को लेकर माहौल भी पूरी तरह से भगवामय बनाया गया.इससे पहले आईटीआई हेलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरा. यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से सीएम योगी का काफिला सीधे रामबाग तिराहा पहुंचे जहां पर बटुकों और साधु संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीएम योगी का स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी को भगवा पगड़ी पहनाई.‘योगी-योगी’ की गूंज के बीच रोड शो में सबसे आगे कमल निशान की साड़ी पहने महिला मोर्चा की कार्यकर्ता चल रही थीं. इस दौरान सड़क के अलावा दोनों तरफ बने मकानों की छत और छज्जों से लोग सीएम योगी को देखने के लिए लालायित दिेख. पूरे रोड शो के रूट पर छत और बालकनी से पुष्पवर्षा कर सीएम योगी का स्वागत किया गया.रथ पर यह लोग मौजूद रहेरोड शो के लिए बनाए गए रथ में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल, सांसद रमेश अवस्थी, प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, एमएलसी सलिल विश्नोई, राहुल बच्चा सोनकर आदि मौजूद रहे.

रोड के रूट पर ‘बंटोगे तो कटोगे के पोस्टर भी लहराए. पीरोड में जहां लोग इस पोस्टर को लेकर अपनी बालकनी में खड़े नजर आए, वहीं सीएम योगी के रथ के आगे भी भाजपा कार्यकर्ता पोस्टर लेकर चलते रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *