कानपुर ब्रेकिंग
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सजेती पुलिस को सफलता मिली।एसएनके पान मसाला से लदी पिकअप लूट का पुलिस ने सफल खुलासा किया l
सजेती में एसएनके पान मसाला से लदी पिकअप रोक कर कार सवार लाखों रुपए का माल लूट ले गए थे।पान मसाला पिकअप की लूट करने वाले शातिरों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
पकड़ा गया एक आरोपी शातिर शैलेंद्र हैं जो कि पूर्व में एसएनके का कर्मचारी था।आरोपित के पास से पुलिस ने 39 बोरी एसएनके पान मसाला 5 अदद मोबाइल व 50000 रुपए कैश एक वाहन वैगनआर एक महेंद्रा पिकअप बरामद की हैं।आरोपित आर्यन,जय सिंह, शैलेन्द्र सिंह और राजीव गर्ग को पुलिस ने गिरफ़्तार किया हैं।पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी शैलेन्द्र की 4 दिसंबर को शादी हैं।डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी हैं।