सड़क दुर्घटना रोकने के लिए यातायात,आरटीओ, एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी ने कमर कसी
डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, एसीपी ट्रैफिक शिखर, एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून,पीडब्ल्यूडी जेई अभिषेक सिंह व एनएचएआई के अनिल सिंह ने ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण कर निर्देश जारी किये।अब हर ब्लैक स्पॉट के 500 मीटर के दायरे को मॉडल क्षेत्र के रूप में किया जाएगा विकसित लिखा होगा स्लोगन, बना होगा संकेतक व बनेगा स्पीड ब्रेकर।
जीटी रोड की बाईं तरफ की सड़क चौड़ी की जाएगी।भौंती बाई पास का अवैध कट पूरी तरह से बंद किया जाएगा।
नारामऊ स्थित ब्लैक स्पॉट का डिवाइडर ऊँचा किया जायेगा।डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार शहर के सुगम यातायात के साथ साथ ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को पूरी तरह रोकने के लिए संकल्पबद्ध हैं।