हमारा मकसद भारत की सौहार्द की परंपरा को दुनिया भर के सामने रखना है।: हक्कानी मलंग

 

कानपुर। सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय एकता और भाईचारे तथा हिंदू मुस्लिम एकता के लिए, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफ़ी शाह सय्यद जियारत अली हक्कानी मलंग के नेतृत्व में, निकाली जा रही सद्भावना यात्रा के तीसरे दिन यात्रा की शुरुआत सचेंडी से हुई,विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम दिया गया, सद्भावना यात्रा के यात्रियों ने फर्रे वाली मस्जिद में जुमा की नमाज़ अदा की,इस दौरान मस्जिद में जुमा का खुतबा सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफ़ी शाह सय्यद जियारत अली हक्कानी मलंग द्वारा दिया गया,जिसमें उन्होंने सूफियों के प्यार मोहब्बत के पैगाम को आगे बढ़ाने की बात कही, उपस्थित लोगों ने इस बात पर सहमति जताते हुए सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन के अभियान को घर घर पहुंचाए जाने का संकल्प लिया।इसके बाद यात्रा मसवानपुर के लिए प्रस्थान कर गई,जहां सद्भावना यात्रा का भव्य स्वागत किया गया,रात्रि में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफ़ी शाह सय्यद जियारत अली हक्कानी मलंग ने, कहा कि सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन लगातार देश भर में हिंदू मुस्लिम एकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम आयोजित कर रहा है,उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भारत की सौहार्द की परंपरा को दुनिया भर के सामने रखना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सूफी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, अल्लामा मौलाना शाहिद मियां मासूमी मदारी ने कहा कि,आज मुस्लिम समाज के नौजवानों को जागरूक रहने की जरूरत है,कुछ ताकतें मजहब के नाम पर मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं,हमारे नौजवानों को उनके बहकावे मे नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मुल्क हम सब का है,इसी भावना के साथ हमें कदम उठाने की जरूरत है।

इस मौके पर शमशेर अली मासूमी मदारी दिल्ली,सय्यद शब्बीर अली जाफरी मदारी सज्जादा नशीन दरगाह मकनपुर शरीफ़,शाहरुख बाबा मलंग जिला अध्यक्ष सूफी खानकाह एसोसिएशन नर्मदापुरम मध्य प्रदेश,आशिक अली उर्फ छोटू बाबा जिला उपाध्यक्ष सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन कानपुर नगर,मौलाना अब्दुल रहीम मासूमी मदारी खादिम ए आला,राजू बाबा मलंग ज़िला उपाध्यक्ष फुकरा मण्डल,मोहम्मद दुलारे कादरी मदारी दिल्ली,मुरसलीन अली मलंग हक्कानी मदारी, माजिद बाबा मलंग हक्कानी मदारी,यमन बाबा मलंग रफीकी मदारी मध्य प्रदेश,शाहिद मियां,नौशाद अली ज़िला अध्यक्ष सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन कानपुर देहात,शफीक शाह हक्कानी मदारी,गोरे शाह कानपुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *