कानपुर
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत..
आगामी 20 नवंबर को होने वाले सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत थाना बजरिया के प्रभारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र के सभी 6 क्रिटिकल पोलिंग सेंटर पर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का माहौल बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो। प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बिना किसी भय के अपने मताधिकार का उपयोग करें।