कानपुर

 

चकेरी हाईवे पर भीषण हादसा, डंपर और ट्राला की भिड़ंत में दो की मौत

 

 

कानपुर-ठंड बढ़ते ही कोहरा काल बनता जा रहा है वहीं कानपुर-इटावा हाईवे पर लगातार दूसरे दिन रविवार को चकेरी थानाक्षेत्र में एलीवेटेड पर हुए हादसे में ट्रेलर और डंपर की भिड़ंत में चालक और खलासी की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनाें को किनारे करवाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों मृतकों के स्वजन को हादसे की सूचना दी है। जानकारी के अनुसार पता चला कि हमीरपुर जनपद के मुस्करा बिहुनी निवासी 23 वर्षीय उदयभान गांव के ही खलासी बबलू के साथ डंपर में ईंट लादकर लखीमपुर से मुस्करा जा रहा था। तभी कानपुर-इटावा हाईवे पर यशोदा नगर एलीवेटेड पर पहुंचा था तभी डंपर में कुछ खराबी आ गई। इस पर दोनों नीचे उतरकर उसे ठीक कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने डंपर में टक्कर मार दी। जिससे डंपर के नीचे घुसकर काम कर रहे खलासी बबलू की उसी के टायर के नीचे कुचलकर मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *