बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा प्रतिबर्ष की भांति 19 नवम्बर 2024 को बीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम को मनाने के लिए भव्य तैयारियाें में महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म से लेकर शहादत दिवस के इतिहास को दर्शाने के लिए सौ मीटर की होर्डिग, डीजे, दो कुंतल लड्डू मिष्ठान वितरण, घोड़े पर रानी झांसी के प्रतिरुप का भ्रमण, इलाइट चौराहे की विद्युत छटा की सजावट, समस्त एल ई डी पर रानी झांसी के संस्मरण आदि को प्रसारित करने की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका था। लेकिन महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल झांसी में भर्ती बुन्देलखण्ड की प्रसूता माताओं के अवोध 11 बच्चों जो बुन्देलखण्डियों के हृदय के टुकड़े थे की दर्दनाक हादसे में जलकर मृत्यु होने के कारण शोक संतप्त निर्माण मोर्चा द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम निरस्त करते हुए , 19 नवंम्वर शाम छै बजे, केवल रानी झांसी के चित्र पर नमन करते हुआ, दर्दनाक हादसे के शिकार बुन्देलखण्ड के 11 अवोध बालकों को श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए दुखी प्रसूता एवं परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की जाएगी.

एडवोकेट अशोक सक्सेना

केन्द्रीय महामंत्री बुन्देलखण्ड

निर्माण मोर्चा 9415509233

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *