*जनसंपर्क सुरेश अवस्थी*
आज दिनभर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आज दिन भर सीसामऊ विधानसभा में टेनरी हाता आचार्य नगर में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन करके संपर्क अभियान का प्रारंभ किया । मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे किशन लाल सुदर्शन जय नारायण कुरील राजेंद्र भारती ओम करण ओमी वीरेंद्र गौतम अंकित मिश्रा के साथ कर्नल गंज अखाड़ा बस्ती ईदगाह बस्ती ग्वालटोली बाजार दर्शन पुरवा बस्ती सहित एक दर्जन बस्तियों में सघन संपर्क एवं बस्तियों में बैठक कर मतदान करने के लिए निवेदन किया तो वहीं भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने सकेरा स्टेट में घर घर संपर्क कर और कुंडी खटखटा कर मतदान की अपील की ।
बूथ अध्यक्ष विजय दुबे सोनू सिंह आकाश शुक्ला अनिल दीक्षित अरुण पाल आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुरेश अवस्थी के लिए घर घर वोट मांगे
सुरेश अवस्थी ने कहा कि अपने अनुसूचित भाइयों के मान सम्मान स्वाभिमान के लिए मैं किसी भी हद तक जाकर आपको मोदी योगी के विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करूंगा मेरा संकल्प है कि मेरी विधानसभा में हर बस्ती का कायाकल्प हो जो विगत कुछ वर्षों से पूर्व के जन प्रतिनिधि द्वारा धर्म के आधार भेदभाव किया गया है आपका आशीर्वाद से अब ऐसा नहीं हो पाएगा ।