दिनांक 17 नवंबर 2024
प्रदेश की भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नीव पर टिकी
भाजपा सरकार में छात्र नौजवान सहित समाज का हर वर्ग परेशान
भाजपा सरकार सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर समाज में अराजकता फैला रही महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों को समय आने पर करारा जवाब दिया जाएगा-शिवपाल सिंह यादव
कानपुर 17 नवंबर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर 213 सीसामऊ विधानसभा की इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती नसीम सोलंकी के समर्थन में आज सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में श्याम भवन चौराहा दर्शन पुरवा वसीरगंज चौराहा करनैलगंज सफी होटल चौराहा कंघी मोहाल में विशाल जनसभाएं संपन्न हुई जनसभाओं में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू व पीडीए कि युवा टीम के साथ जनसभा स्थल पहुंच कर माननीय शिवपाल सिंह यादव जी का स्वागत किया।।
सर्वप्रथम माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, जी टी रोड बननौ साहब गुरुद्वारा जाकर माथा टेक कर आशिर्वाद लिया और सिख समाज के लोगो से मुलाकात की। ।
उसके बाद केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओ से चुनाव के संदर्भ मे मुलाकात की।।
उसके बाद जनसभाओ के लिए प्रस्थान किया। ।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नीव पर टिकी है जो कभी भी ताश के पत्तों की तरह ढहकर बिखर जाएगी इस सरकार में छात्र नौजवान सहित समाज का हर वर्ग परेशान है नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं सीसामऊ विधानसभा का यह उपचुनाव सपा के लिए करो या मरो का चुनाव है हमें हर हाल में सपा प्रत्याशी श्रीमती नसीम सोलंकी को भारी मतों से चुनाव जिताना है आप सभी लोग संगठित होकर इसमें अपनी पूरी ताकत लगा दें क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार की इस सीट पर नियत खराब है इसीलिए तो पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी को एक षड्यंत्र के तहत झूठे मुकदमों में फंसा कर 7 साल की सजा दिलवाकर सीसामऊ विधानसभा की जनता के ऊपर जबरन यह उपचुनाव थोपा गया है भाजपा की इस मानसिकता को जनता पूरी तरह समझ गई है तथा आगामी 20 नवंबर को भाजपा सरकार के खिलाफ वोट की चोट देकर भाजपा को उसके काले कारनामों की सजा देगी यह उप चुनाव जनता ने अपने हाथों में ले लिया है अब सीसामऊ विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता यह उपचुनाव लड़ रहा है।शिवपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर समाज में अराजकता का माहौल बना रही है इस सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता त्राहि.त्राहि कर रही है जब-जब प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आती है तब तब महंगाई और भ्रष्टाचार का सामना जनता को करना पड़ता है बीजेपी एजेंट के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों को समय आने पर करारा जवाब दिया जाएगा सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सीसामऊ फजलगंज ग्वालटोली चमनगंज करनैलगंज बजरिया थानों के थाना अध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में हमेशा भाजपा की सरकार नहीं रहेगी जो भी थाना अध्यक्ष सपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं एवं सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को समर्थन करने वालों का उत्पीड़न करके परेशान कर रहे हैं उनके आप नाम अवश्य नोट कर ले भाजपा सरकार को जानता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है यह बदले की भावना से ग्रसित होकर हिंदुत्व के नाम पर समाज को दो भागों में बांटने का कार्य करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंककर सत्ता का सुख भोग रही है जनता भाजपा सरकार के दोगले चेहरों को कभी माफ नहीं करेगी
जनसभाओं में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी प्रभारी राजेंद्र कुमार सह प्रभारी सुनील सिंह साजन प्रेम आ प्रकाश वर्मा विशंभर सिंह यादव गजाला लारी पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया विधायक अमिताभ बाजपेई हाजी मोहम्मद हसन रूमी महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू पूर्व विधायक सतीश निगम पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह कल्लू यादव प्रदेश सचिव के के शुक्ला विधानसभा अध्यक्ष आसिफ कादरी वरुण जायसवाल हाजी सरताज अनवर कुतुबुद्दीन मंसूरी आनंद शुक्ला सत्यनारायण गहरवार महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर परमजीत सिंह गंभीर हाजी एहसान खान फखरेआलम अंसारी साहेबे आलम सोनू हाजी अयूब आलम प्रवक्ता रजत मिश्रा शबाब अबरार पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा नसीरुद्दीन एडवोकेट दानिश मोइन अर्पित त्रिवेदी पप्पू मिर्जा दीपक खोटे शादाब आलम नंदलाल जायसवाल सुलेखा यादव जमालुद्दीन जुनैदी रमेश यादव नवीन जय नीरज अरमान खान ऋषि दुबे दिनेश विश्वकर्मा मुमताज मंसूरी मोहम्मद सरिया आकाश यादव नीलम रोमिला सिंह दीपा यादव दीपशिखा यादव दीपिका मिश्रा इम्तियाज मदनी प्रांजुल यादव तौफीक अहमद शिबू संतोष गुप्ता राम गोपालपुरी डॉक्टर कमलेश यादव अनिल सोनकर वारसी नसीम राजा अबू हुरैरा सिराज हुसैन मोहम्मद अरशद दादा अनिल सोनकर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।