कानपुर 18 नवंबर
प्रातः 11:00 बजे से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में भारत माता की जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए बृजेंद्र स्वरूप पार्क पहुंचना प्रारंभ हो गए देखते ही देखते 12:00 बजे तक बृजेश स्वरूप पार्क में हजारों हजार कार्यकर्ता स्कूटर मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों से पहुंच गया ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल विधान परिषद सदस्य प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता जिला अध्यक्ष दीपू पांडे शिवराम सिंह युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू बृजेंद्र स्वरूप पार्क पहुंचकर वाहन जुलूस को कतार बद्ध कर नियंत्रित करना शुरू कर दिया ।
उधर 1.05 बजे आईटीआई हेलीपैड पर सांसद रमेश अवस्थी महापौर प्रमिला पांडे कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक विधायक सुरेंद्र मैथानी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सांसद रवि किशन का कानपुर की धरती पर स्वागत अभिनंदन किया ।
हेलीपैड से फिल्म अभिनेता गोरखपुर से सांसद रवि किशन का काफिला बृजेंद्र स्वरूप पार्क की तरफ रवाना हुआ दोपहर 1:30 बजे बृजेंद्र स्वरूप पार्क पहुंचकर सांसद रवि किशन पहले से ही खड़े भगवा रंग के रथ पर सवार हुए तो जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने भगवा पगड़ी पहना कर स्वागत किया ।
रथ पर पहले से ही खड़े क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई विधायक नीलिमा कटियार महेश त्रिवेदी चुनाव संयोजक राहुल बच्चा सोनकर पूर्व मंत्री जय कुमार जैकी ने पटका पहना कर स्वागत किया ।
1.30 बजे बृजेंद्र स्वरूप पार्क से वाहन जलूस शंखनाद होते ही प्रारंभ हो गया ।
सबसे आगे एक खुली जीप में कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता शिवराम सिंह अनूप अवस्थी आगे चलते हुए भारी भरकम जलूस को नियंत्रित करते हुए आगे बढ़े उसके पीछे हजारों हजार मोटर साइकिल एवं वाहनों से जलूस कमिश्नर बांग्ला चौराहा होते हुए ग्वालटोली थाना ग्वालटोली बाजार चुन्नीगंज चौराहा बकरमंडी बजरिया थाना रामबाग चौराहे से ब्रह्म नगर चौराहा नेहरू नगर द्वारका पुरी बाजार होते हुए जीटी रोड जरीब चौकी हीरागंज बाजार संगीत के बगल से आचार्य नगर अफीम कोठी डिप्टी पड़ाव देव नगर चंद्रिका देवी होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुआ युवाओं का नेतृत्व सुनील साहू शिवांग मिश्रा मनीष बाजपेई आदि कर रहे थे ।
संपूर्ण वाहन जुलूस मार्ग पर जगह-जगह पर आम जनमानस ने सांसद रवि किशन के रथ का स्वागत अभिनन्दन किया तो रवि किशन ने सभी का अभिवादन करते हुए हाथ जोड़ बगल में खड़े भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की तरफ इशारा करते हुए सभी से वोट देने की अपील की ।
बृजेश स्वरूप मोड पर प्रमोद विश्वकर्मा पार्षद सौरभ देव अवधेश सोनकर संतोष निगम आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रथ रोककर रवि किशन सुरेश अवस्थी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । वाहन जलूस आगे बढ़ता हुआ ग्वालटोली थाने की ओर बढ़ा जहां पर मंडल अध्यक्ष करन यादव बनवारी लाल तिवारी पार्षद अंकित मौर्या मधु मिश्रा सुरेश बाजपेई कपिल गुप्ता आदि सैकड़ों लोगों ने जैसे ही पुष्प वर्षा की रवि किशन ने माइक पकड़ कर बोला हर हर महादेव पार्वती पतेः नमः जय जय श्री राम। फिर वाहन जलूस का काफिला ग्वालटोली बाजार हुआ होता हुआ ग्वालटोली चौराहे पहुंचा जहां पर विधायक सरोज कुरील पूनम संखवार पूनम कपूर नीमा त्रिपाठी रंजीता पाठक सरोज सिंह प्रीति साहू आदि सैकड़ों महिला मोर्चा की बहनों ने गुलाब के फूल की वर्षा करते शक्ति प्रदर्शित की ।
ग्वालटोली चौराहे से वृहत काफिला चुन्नी गंज चौराहे पर पहुंचा जहां पर पार्षद विकास जायसवाल अमित गुप्ता आदर्श गुप्ता योगेश पांडे धीरज साहू मुनेंद्र राजपूत से दाएं सुदर्शन बस्ती पर पहले से ही खड़े इंद्रजीत खन्ना डब्लू बाल्मिकी किशन लाल सुदर्शन धीरज बाल्मिकी आदि के साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर रथ से उतर कर सुरेश अवस्थी के साथ उनको माल्यार्पण कर कहा कि बाबा साहेब के संविधान को विश्व की कोई भी ताकत बदल नहीं सकती बाबा साहेब अमर रहे का नारा भी लगाया ।
फिर जलूस बकरमंडी होता हुआ रामबाग चौराहे पर पहुंचा जहां मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना पार्षद आलोक पांडे गोविंद शुक्ला पवन गुप्ता अंकित मिश्रा अंशू ठाकुर अभिनव दीक्षित आदि ने 51 किलो की माला पहना कर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया ।
ब्रह्म नगर चौराहे पर आनंद मिश्रा विवेक पांडे बबलू सोनकर सचिवेंद्र सेंगर नवाब सिंह गोलू बाजपेई अंजू श्रीवास्तव आदि ने स्वागत किया तो वहीं बाला जी चौक नेहरू नगर में ब्रह्म समाज के ओम शंकर तिवारी वीरेंद्र दुबे दीप नारायण त्रिपाठी ने सैकड़ो साथियों के संग रवि किशन का भव्य स्वागत किया।
फिर जलूस वहां से जरीब चौकी चौराहा होते हुए अफीम कोठी होता हुआ रामलीला मैदान रायपुरवा में समाप्त हुआ ।