शहर क़ाज़ी कानपुर को मिली मारहरा शरीफ से खिलाफतो इज़ाजत
कानपुर – मुल्क की अज़ीम खानकाह, खानकाहे बरकातिया मारहरा मुकद्दसा जिला एटा उत्तर प्रदेश के 99/ वें सालाना उर्से का़समी बरकाती के पुर बहार मौके पर शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही साहब को खिलाफतों इजाज़त से नवाजा गया है।
नायब शहर क़ाज़ी क़ारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने बताया कि सय्यदी सरकार रफीके मिल्लत अश्शाह नजीब हैदर मियां कादरी बरकाती नूरी* सज्जादा नशीन खानकाहे बरकातिया मरहरा मुतह्हरा ने कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर हुसैनी मस्जिद दिनांक 11 सितम्बर 2024 को आयोजित यौमे मुरशिदे आज़मे हिन्द के के मौके पर ही शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही साहब को इजाजतों खिलाफत से नवाज दिया गया था मगर उर्से का़समी बरकाती के हसीन मौके पर मुल्क के मशहूर उल्मा व मशाइखीन के सामने बाजाब्ता एलान और दसतारे ख़िलाफत से सरकार रफीके मिल्लत ने नवाज़ा और सरकार अमीने मिल्लत ने दुआओं से नवाज़ा।
2024-11-18