28 अक्टूबर 2024 को महिला आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी की सख्त निंदा
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कानपुर ने 28अक्टूबर’24 को महिला आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी की सख्त निंदा करते हुए आज दिनांक 18,11,24 को डी एम के द्वारा राज्य महिला आयोग को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कानपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन दिया गया जिसमें राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के कपड़ों की नाप-जोख पुरुष दर्जियों से न करवाकर केवल महिला दर्जी से करवाने के लिए राज्य सरकार से कानून लाने की सिफारिश की गई है । इस एडवाइजरी में सैलून व जिम में भी महिलाओं से ही बाल कटवाने व जिम में केवल महिला जिम ट्रेनर की नियुक्ति की भी बात कही गई है । एडवा द्वारा कहा गया है कि महिला सुरक्षा के नाम पर यह महिलाओं की स्वतंत्रता पर हमला है । ज्ञापन में कहा गया है कि आज के वैज्ञानिक युग में यह बहुत ही दकियानूसी सोच है क्योंकि हमारे देश में कई प्रतिष्ठित पुरुष चिकित्सक महिला संबंधित रोगों के विशेषज्ञ हैं या अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ हैं तो क्या यह कहा जा सकता है कि महिलाओं को केवल महिला डाॅक्टर को ही दिखाना चाहिए। एडवा ने कहा है कि अपने व्यक्तिगत जीवन के निर्णय लेना किसी भी महिला की व्यक्तिगत स्वतंत्रता है, इस प्रकार के पहरे लगाना तालिबानी फरमान हैं।
। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिलाएं बड़ी संख्या में आज ढोंगी बाबाओं , तांत्रिकों की ठगी का शिकार हो रहीं हैं तो महिला कमीशन यदि सही मायने में महिलाओं की सुरक्षा के लिए चिंतित है तो सबसे पहले उसे इन ढोंगियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करनी चाहिए । प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रूप से ऐडवा की जिला मंत्री सुधा सिंह ,अध्यक्ष नीलम तिवारी, राज्य सचिव सीमा कटियार व आशा खालिद उपस्थित रही !