कानपुर
कोरी समाज ने ठाना है
सीसामाऊ में कमल खिलाना है।
सन्त कबीर कोरी महापंचायत महिला विंग की सीसामाऊ विधानसभा के चुनाव को लेकर एक अति महत्व पूर्ण बैठक । सन्त कबीर कोरी महापंचायत महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा शिखा कोरी के नेतृत्व में 107/3 द्वारिका पूरी बाजार में सम्पन्न हुई। महान पंचायचत को संबोधित करते हुए शिखा कोरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने कोरी समाज को सबसे बड़ी राजनैतिक भागीदारी व चेतना दी है।देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर कोरी समाज के रामनाथ कोविंद को बैठाया । ब्रज लाल कोरी को अनुसूचित आयोग का अध्यक्ष फिर राज्य सभा सदस्य बनाया।देश के प्रत्येक राज्य में भारतीय जनता पार्टी में कोरी समाज के सबसे जायदा विधायक, सांसद, मंत्री, जिला पंचायत सदस्य को बनाकर भाजपा ने सबसे जायदा मान सम्मान दिया ।उन्होंने कहा कि हम मोदी योगी के हाथों को मजबूत करने के लिए सीसामाऊ विधानसभा में कोरी समाज का 40 हजार वोटर है ये सुरेश अवस्थी को मतदान कर के अबकी सीसामऊ में कमल खिलाएगा।महापंचायत में प्रमुख रूप से रामचंद कमल,रत्नेश वर्मा,धीरज वर्मा, चन्द प्रकाश,आलोक,ज्योति वर्मा,राजकुमार वर्मा, सतीश वर्मा,रूपेश कुमार,रामसजीवन,विशाल ,डॉक्टर सतीश वर्मा शशि वर्मा,अनुराग वर्मा,।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अनुराग शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी