मेडिकल कालेज अग्निकांड मे जाँच कमेटीयो के जाँच अधिकारियो के नाम व पद सार्वजनिक हो, भानु सहाय |

झाँसी | बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया। ज्ञापन में कहा गया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड (निको वार्ड ) में दो दिन पूर्व आग लगने से 11 नौनिहाल जिगर के टुकड़ों का जिस प्रकार अग्नि में झुलस कर काल के गाल में समाये है जिसकी जाँच केलिय उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा झाँसी आकर अग्निकांड हेतु तीन कमेटीयो का गठन किया है परन्तु किस कमेटी में कौन कौन से अधिकारी, कौन के तकनिकी अधिकारी एवं जिस कंपनी ने उपकरण लगाए है उनमे से किन्हे शामिल किया गया है सार्वजनिक किया जाना चाहिए |

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य निदेशक किंजल सिंह ने जिस प्रकार की से झाँसी आकर मीडिया में आकर ब्यान दिया है कि मेडिकल कालेज में अग्नि कांड की दुर्घटना ओवरलोडिंग से शोर्ट सर्किट के कारण हुई है |यह दर्शाता है कि महानिदेशक महोदया को विधुत सम्बंधित बहुत ज्ञान है,जिसके कारण तत्काल जाँचका निष्कर्ष निकाल लिया |

चूंकि 11जिगर के टुकड़े उक्त अग्नि कांड में मृत्यु लोक को प्राप्त हुये है इसलिए आप स्वयं संज्ञान लेकर सम्बंधित जितने भी विभाग हो सकते है उन सबको मिला कर एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन करवाइये जिसकी जानकारी सार्वजानिक कि जाए |

शिशु ( निक्कू )वार्ड विश्व स्तरीय बनाया गया है इसमें निम्न किस्म के उपकरण लगा दिए जिससे शॉट सर्किट हो गया एवं एम.सी.व्ही. भी ट्रिप नहीं हुई |प्रदेश सरकार द्वारा मृतक हर नौनिहाल परिवार को पांच लाख रूपये दिए गए है जो ना काफ़ी है आपसे आग्रह है प्रत्येक पीड़ित परिवार को कम से कम 25 लाख रूपये दिए जाय ज्ञापन देते हुए यह भी कहा गया कि धिक्कार है हमारे यहाँ के जन प्रतिनिधिओ पर की वे 11जिगर के टुकड़ों की मृत्यु हो जाने पर भी मौन धारण किये हुए है उन्हें भी बच्चों को न्याय दिलवाने एवं आर्थिक राशि 25 लाख रूपये दिलवाने का कार्य करें |

ज्ञापन देने वालों में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय रजनीश श्रीवास्तव, कुँवार बहदुर अदिम, गिरजा शंकर राय, अनिल कश्यप, हनीफ खान,अनुराग मिश्रा एडवोकेट, नीलम चौधरी एडवोकेट, बी एल भास्कर, प्रदीप नाथ झा, कलाम कुरैशी, , नरेश वर्मा, सचिन साहू राजेश रानी, गोपाल त्रिवेदी, अविनाश भटनागर, विजय रायकवार, शंकर रैकवार, विजय रैकवार, घनश्याम गौत्तम, शुभम गौतम प्रभु दयाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे |

 

भवदीय

 

भानू सहाय अध्यक्ष

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *