कानपुर ब्रेकिंग
बेलगाम दरोगा का अनोखा कारनामा स्टूडेंट के मुँह मे पिस्टल डाला
कानपुर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट से मारपीट व मुँह मे रीवालवर डाल दिया ऐसा आरोप झांसी निवासी सचिन चंद्रा व कुणाल कुमार ने कानपुर प्रेस क्लब मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 26/10/2024 को पड़ोस मे रहने वाले डीसीपी पश्चिम के पीआरओ निखिल शर्मा ने नशे मे 8 सी 10 साथियो के साथ आकर दोनों स्टूडेंट को मारा पीटा व एनकाउंटर की धमकी दी स्टूडेंट लगातार अधिकारियो के चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अंत मे स्टूडेंट का कहना है अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तोह आत्मदाह कर लेंगे
पीड़ित
8423875700