*कानपुर ब्रेकिंग*
*उपचुनाव मे बंदी के बावजूद गुमटी 5 मे खुले आम द टॉक ऑफ द टाउन रेस्टुरेंट खुला हुआ है ग्राहकों कि लगी लम्बी लाइन*
जिलाधिकारी के आदेशानुसार, सीसामऊ विधानसभा उप-उपनिर्वाचन मतदान दिवस पर 20 नवम्बर को कानपुर में सार्वजनिक अवकाश है कि जनपद की समस्त दुकान या प्रतिष्ठान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, कोषागार व उप-कोषागार बन्द रहेंगे। तो वही सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के गुमटी बाजार मे भी पुरी तरह बंदी देखने को मिली लेकिन उसके बावजूद The Talk Of The Town रेस्टुरेंट खुला हुआ है और दुकान के बहार काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है।