जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

 

कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव मार्केट में शॉप है जुलाई 2024 को शास्त्री नगर केस्को कार्यालय में विद्युत कनेक्शन के लिए सारे प्रपत्र जमा कर दिए थे। अजय कुमार वर्मा ने बताया की केस्को जे इ संतोष राम 4 महीने से प्रार्थी को चक्कर लगवा रहे हैं डीएम और हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी शास्त्री नगर के एक दुकानदार को मीटर कनेक्शन देने के लिए शास्त्री नगर सब स्टेशन के जे ई‌ द्वारा दो-दो हलफनामा राजपत्रित अधिकारी से कनेक्शन पेपर अटेच करवाने के बावजूद भी चार महीने से बिजली कनेक्शन के लिए चक्कर लगवा रहे अजय की पत्नी शिखा वर्मा ने बताया की जे ई शास्त्री नगर कनेक्शन देने के नाम पर ₹5000 की मांग कर रहे हैं। केस्को एम डी का मोबाइल रिचार्ज ना होने की वजह से कोई उपभोक्ता उनसे बिजली संबंधित शिकायत भी नहीं कर पा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और उनकी स्वच्छ छवि को खराब करने का प्रयास जेई द्वारा किया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा आदेशित है की जांच कर एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन दे दिया जाना चाहिए लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ यह जूनियर इंजीनियर अजय वर्मा और उनकी पत्नी शिखा वर्मा को परेशान कर रहा है। कनेक्शन न मिलने की स्थिति में दंपति ने बताया कि हम मुख्यमंत्री के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करेंगे हमारे संवाददाता ने संबंधित अधिकारी को तीन बार फोन लगाया लेकिन उनका फोन नहीं उठा ऐसे में सवाल उठता है कि जब पत्रकारों का फोन वह नहीं उठाता है तो आम लोगों के साथ इनका किस तरह का व्यवहार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *