पूर्व शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खां नूरी का आयोजित हुआ

 

 

चौथा सालाना जलसा यौमे आबरूए अहले सुन्नत बनाम महताबे मदीना कान्फ्रेंस

 

 

पेश की गई खिराजे अकीदत

 

 

 

कानपुर- अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्व० शहर क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खान नूरी का की याद में चौथा सालाना जलसा ए यौमे आबरूए अहले सुन्नत बनाम महताबे मदीना कान्फ्रेंस बड़ी मस्जिद के सामने ओमपुरवा चकेरी रोड़ कानपुर में शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में अपनी पूर्व परम्पराओं के साथ आयोजित हुआ जिसकी सरपरस्ती मौलाना मुफ्ती हसीब अख्तर शाहिदी व मौलाना अनीसुर रहमान नूरी ने किया।मुख्य वक्ता मौलाना मुफ्ती मुहम्मद नईम खां मिस्बाही उन्नाव ने जलसे को सम्बोधित करते हुए कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम ने दुनिया में आला अख्लाक पेश किया है मगर आज मुसलमान अपनी तहजीब भूल गया है और राह से भटक गया है शराब , जुआ,झूठ, मक्कारी, चुगलखोरी बेहयाई फरेब तकब्बुर जैसी बड़ी बुराईयां आज मुसलमानों में आम हो गई है जिसकी वजह से जिल्लतों रूसवाई हमारा मुकद्दर बन गई है शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मो० आलम रज़ा खां नूरी अलैहिर्रहमा को सच्ची खिराज यही होगी कि हम इन बुराईयों के खिलाफ मुहिम चलाए,और लोगों को राहे रास्त पर लाने का काम कर अपनी दुनिया व आखिरत संवारे।मौलाना सय्यद ज़करिया अशर्फी ने कहा कि जो कौम अपना इतिहास और और अपने रहनुमाओं को याद करना भूल जाती है मुफ्ती रफी अहमद निजामी ने कहा कि मौलाना आलम रज़ा नूरी का मिशन मिशने मोहब्बत था लोगों के साथ भलाई से पेश आने का था आईए उनके मिशन को आम करें मोहब्बत भाईचारा सद्भाव की मुहिम चलाए और एक शहरी होने के नाते शहर में अच्छा वातावरण स्थापित करें और इसके लिए सदैव तत्पर एवं प्रयासरत रहें तभी हम उन्हें सच्ची खिराज पेश कर सकते हैं।

कलीम दानिश बरकाती, हाफ़िज़ जहीर कानपुरी , कारी फैसल अलीमी, कारी फरीद आलम ने नातों मनक़बत पेश किया। प्रोग्राम आयोजक नायब शहर काजी कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।यौमे आबरू-ए-अहले सुन्नत में खास तौर से क़ाज़ी ए शहर कानपुर अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही, नायब काजी ए शहर कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, कारी अब्दुल मुत्तलिब कादरी, मौलाना असगर अली यार अल्वी, मौलाना सैयद जकरिया अशरफी, शौकत अली पहलवान,क़ारी इकबाल जायसी,मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी, मौलाना अलीशेर खां ,महबूब आलम खान, आमिर खान, जुनैद खान, अख्लाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज फुरकान अहमद आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *