नसीम सोलंकी ने भाजपा के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 वोट से हराया
जीत के बाद भाभी से गले लगा कर मुबारकबाद देती हुई उजमा इकबाल सोलंकी
समाजवादी पार्टी की सीसामऊ प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने भाजपा के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 वोट से हराया नौबस्ता गल्ला मंडी में जब नसीम सोलंकी जीती तो मौजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते बन रहा था मौजूद विधायक अमिताभ बाजपेई हाथ में फुटबॉल लिए थे जो भाजपा प्रत्याशी को इसका उदाहरण दे रहे थे पूर्व एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि यह जीत महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार, के साथ- सांप्रदायिक टैक्टर की हर है नसीम सोलंकी ने खुदा को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सहित समाजवादी सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की हमेशा कर्जदार रहूंगी मैं अल्लाह ताला से दुआ मांगती हूं कि देश में सांप्रदायिक तत्वों का सफाया हो और देश में अमन चैन वापस आए मैं सभी धर्मो का सम्मान करती हूं मैं सभी धर्म स्थलों में जाऊंगी नसीम सोलंकी की जीत होते ही केंद्र कार्यालय पर बड़े नेताओं का जमावड़ा लग गया कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की। इस अवसर पर कैंट विधायक हसन रूमी, पूर्व राज्य मंत्री नीलम उर्मिला सिंह, पूर्व अध्यक्ष नसरुद्दीन सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव राम गोपाल पुरी, पार्षद फकर इकबाल, पार्षद इशरत अली, आदि लोग रहे।