अपनी अपनी जातियों पर भारी पड़े नेता

 

 

 

कानपुर, बात सीसामऊ उपचुनाव की करते है तो यह सीट मुस्लिम बहुल सीट मानी जाति है यहाँ पर सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय का वोट बैंक है इस छेत्र में भारतीय जनता पार्टी बहुत पीछे रहा गई फिर बात करते है दलित वोट बैंक समुदाय की जहाँ सबसे ज्यादा बाल्मीकि,पासी,खटीक और कोरी समाज का वोट बैंक है बी जे पी ने अपने सारे विधायक मंत्री इन्ही हातो मे लगा दिया फिर भी ये लोग मीलों पीछे रहा गये क्योंकि समाजवादी पार्टी ने ऐसा कार्ड खेला की दलित समुदाय मे भारतीय जनता पार्टी चारो खाने चित्त हो गयी इसका मुख्य कारण जहाँ पासी समाज के लिए देश की सबसे महत्पूर्ण सीट अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद जी को, वही मछलीशहर की विधायक रागिनी सोनकर और बिल्हौर विधानसभा के सबसे मजबूत दावेदार कोरी समाज के विनय कोरी को शीर्ष नेतृत्व ने ऐसा समीकारण बनाय की भारतीय जनता पार्टी के बड़े बड़े नेता इनके आगे ढेर हो गये केवल इन तीनो ने मिलकरा ऐसा तार मिलाये की भारतीय जनता पार्टी को इस बार भी इस सीट जीत को वंचित होना पड़ा जहाँ अवधेश प्रसाद सांसद है, रागिनी सोनकर विधायक है वही बिल्हौर विधानसभा का आने वाला भविष्य विनय कोरी है जो कोरी समाज मे अपनी एक अलग पहचान और बिल्हौर विधानसभा में लोकप्रियता मे औवाल साबित हुए आना वाले समय मे विनय कोरी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए कोरी समाज में हुकुम का इक्का साबित हो सकते है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *